साहित्य उत्सव में विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन

08 Sep, 2019

शिक्षा और शैक्षणिक प्रतियोगिताएं मानव जीवन की दो सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियां है। पृथ्वी पर सभी जीवित रूपों को अपने अस्तित्व और प्रसार के लिए ज्ञान और कौशल की आवश्यकता होती है। इसमें कोई संदेह नहीं कि शिक्षा मानव सफलता की गुप्त कुंजी है और शिक्षा की जड़े प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। वास्तव में प्रतियोगिताओं के बिना हम शिक्षा की कल्पना नहीं कर सकते। एक शैक्षिक संस्थान में प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए होता है। प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती हैं ।इसलिए ला मांटेसरी स्कूल छात्रों में निहित प्रतिभा और उनकी दक्षता को सवारने निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। विद्यालय ना केवल अपने स्कूल में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है बल्कि दूसरे विद्यालयों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेता रहा है और छात्रों ने उन प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन दिया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मनाली ने अगस्त माह में साहित्य उत्सव का आयोजन किया था जिसमें घाटी के लगभग दस विद्यालयों ने हिस्सा लिया था। विभिन्न प्रकार की बारह प्रतियोगिताओं का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया था जिसमें ला मोंटेसरी स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन देते हुए द्वितीय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता। इंग्लिश एकल गायन प्रतियोगिता तथा हिंदी भाषण प्रतियोगिता में ला मोंटेसरी स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि स्पेल बी जूनियर्स ,क्लिक द मूड, इंग्लिश डिबेट तथा हिंदी हास्य नाटिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पेल बी सीनियर तथा ग्रुप डांस में विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा ।इस प्रकार अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए ला मोंटेसरी विद्यालय को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत है ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता रहे और छात्रों का सर्वांगीण विकास होता रहे।