बाल विज्ञान सम्मेलन

24 Sep, 2019

दिनांक 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 तक  राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला रायसन कुल्लू  में खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इसमें विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें लाॅ मांटेसरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर ग्रुप में दसवीं के छात्र अर्जुन तथा जूनियर ग्रुप में आठवीं की छात्रा सूर्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सर्वे रिपोर्ट में सीनियर ग्रुप में नवीं कक्षा के छात्र आर्यन ठाकुर ने तथा जूनियर ग्रुप में सातवीं कक्षा के छात्र पुलकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए । मैथ्स ओलंपियाड में कक्षा आठवीं के छात्र रिजूल तथा कक्षा दसवीं के छात्र प्रत्यक्ष शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कक्षा आठवीं की छात्रा गौरी तथा कक्षा सातवीं की छात्रा अन्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कंवर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए छात्रों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी ।