एन टी एस ई कार्यशाला का आयोजन

08 Nov, 2019

ला मोंटेसरी स्कूल समय-समय पर छात्रों के भविष्य निर्माण को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यशाला का आयोजन करता है। अक्टूबर माह में विद्यालय में छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए एन टी एस ई कार्यशाला का आयोजन किया गया। एलेन संस्था की तरफ से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों को इस परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस परीक्षा के लिए प्रमुख विषयों फिजिक्स व एप्टिट्यूड के बारे में छात्रों को बेहतर प्रदर्शन संबंधी विस्तृत जानकारी और ट्रिक्स बताए गए। एन टी एस ई परीक्षा यानी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जिसे 1961 में शैक्षणिक प्रतिभा की पहचान और प्रचार करने के लिए एनसीईआरटी द्वारा पेश किया गया था।आज एन टी एस ई परीक्षा सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा है। एन टी एस ई परीक्षा के कई फायदे हैं। जैसे ही कक्षा 10 में छात्रवृत्ति प्राप्त होती है छात्रों को बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैं। अधिकांश मान्यता प्राप्त कोचिंग सेंटर मुफ्त प्रवेश और तैयार सामग्री पर 50% तक छूट प्रदान करते हैं। विज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कई विदेशी विश्वविद्यालय चयन के दौरान एन टी एस ई विद्वानों को वरीयता देते हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र प्रतीक का एन टी एस ई के लिए चुनाव हो चुका है। विद्यालय के लिए यह बहुत गौरव का विषय है।भविष्य में अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा को पास करें और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए इसके लिए विद्यालय कृतसंकल्प है।