एन सी सी का अयोजन

08 Aug, 2018

 

यह लाॅ माॅन्टेसरी स्कूल के लिए बड़े गर्व का वि-ुनवजयाय है कि पूरे प्रदेश में लाॅ माॅन्टेसरी स्कूल पहला निजी विद्यालय है जिसे एन सी सी एयर विंग की मान्यता मिली।

पहले व-ुनवजर्या 2016 में 9 विद्यार्थियों ने काटक कैंप लगाया जिसमें इस विद्यालय की छात्र्ाा विजयसौमिनी जसवाल ने रा-ुनवजयट्रीय कैडेट कोर में देश के सर्वश्रे-ुनवजयठ 17 कैडेटस को पछाड़ते हुए देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

दिल्ली में गणतंत्र्ा दिवस पर सर्वश्रे-ुनवजयठ 17 कैडेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।  इस व-ुनवजर्या 2018 का काटक कैंप लाॅ माॅन्टेसरी स्कूल कलैहली में 20 जुलाई से 29 जुलाई तक लगाया गया।  इस कैंप में बहुत से स्कूल ने भाग लिया।  हमारे विद्यालय के 5 विद्यार्थियों को इस व-ुनवजर्या कैंप लगाने का अवसर मिला।

इस कैंप में विद्यार्थियों को फायरिंग, ड्रिल, साहासिक गतिविधियाँ, टैªकिंग, खेल गतिविधियाँ, बहस, व्यायाम आदि का प्रशिक्षण दिया गया। ऐसे कार्यक्रमों व प्रशिक्षणों से विद्यार्थियों में चरित्र्ा , सहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृ-िुनवजयटकोण एडवेंचर की भावना एवं निस्वार्थ सेवा के आदर्श के विकास होता हैै। जिनसे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।