खण्ड स्तरीय और जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में छात्र्ाों की उपलब्धि

22 Oct, 2018

बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। आमतौर पर बाल मेला, विज्ञान मेला या फिर ऐसे किसी भी आयोजन की योजनाIMG-20181001-WA0021 इस तरह लिखी जाती है, कि उसमें क्या-क्या हुआ। लेकिन इस बात का कोई जिक्र नहीं होता कि उससे बच्चों ने और खुद शिक्षक ने क्या सीखा। वास्तव में यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि बच्चों का अपना नजरिया क्या है। क्या वह इसे केवल एक आयोजन के तौर पर देखते हैं या फिर एक अवसर के रूप में जिसमें सीखने-सिखाने की प्रक्रिया खेल-खेल में ही हो जाए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला सुल्तानपुर में खण्ड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 11 सिंतबर से 13 सिंतबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी मिडिल, हाई व हायर स्कूलों के लगभग 45 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा के तथा सीनियर वर्ग (9वी-10वी कक्षा के छात्र-छात्राएं) शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई। ला मॉन्टेसरी स्कूल कलैहली के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर स्कूल नाम चमकाया है। जिसमें जूनियर विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कक्षा आठवीं के ऋृषिका शारदा और तज्ञ अग्रवाल एवं विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर के सीनियर गु्रप में दसवीं के प्रतीक तथा जूनियर गु्रप में कक्षा आठवीं की अनन्या कौशल प्रथम स्थान प्राप्तकर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। मैथ ओलंम्पियाड में कक्षा आठवीं के सुर्यांशु सहगल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग विज्ञान प्रश्नोत्तरी में दसवीं की विजय सौमिनी और आर्श शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन 27 सिंतबर से 29 सिंतबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बजौरा में किया गया। जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में ला मॉन्टेसरी स्कूल कलैहली के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर के सीनियर गु्रप में दसवीं की प्रतीक तथा जूनियर गु्रप में अनन्या कौशल , सर्वे रिपोर्ट में सीनियर गु्रप की ओर से दसवीं की विजय सौमिनी और दुर्गेश दामिनी एवम जूनियर गु्रप में कक्षा आठवीं के आर्यन ठाकुर व दिया गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामांकित हुई। बाल विज्ञान सम्मेलन में ला मॉन्टेसरी स्कूल कलैहली के मेधावी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बेहतर प्रदर्शन कर लौटे छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 9 से 12 अक्तूबर को जिला चंबा में हुआ। स्कूल बच्चों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करके उन्हें भविष्य के वैज्ञानिकों के रूप में तैयार करता है। स्कूली बच्चों में सृजन शीलता एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक पहल का कार्य भी विद्यालय करता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से उम्मीद है कि हम सब विज्ञान के प्रति एक नई सोच और सीखने के इन मजेदार अनुभवों को बच्चों के जीवन का हिस्सा बना पाएँ।