'ला मोंटेसरी स्कूल में रंगोत्सव'

22 Mar, 2019

'ला मोंटेसरी स्कूल में रंगोत्सव'

मेले और त्योहार भारत का एक बड़ा आकर्षण हैं द्य ये इस देश की जीवंत संस्कृति को दिखाते हैं। इन्हें इनकी जड़ें परंपराएधार्मिक विश्वासए मिथकों और देश के मौसमों में मिलती हैं। ऐसा ही त्योहार है होली। यह केवल रंगों का त्योहार ही नहीं है बल्कि स्वयं जीवन का जश्न है। यह त्योहार दोस्ती करने व मनमुटाव दूर करने का त्योहार है। यह एक ऐसा त्योहार है जो जाति धर्म आदि दीवारों को तोड़ देता है।आज के समय में यह त्योहार देश के सभी समुदायों द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ला मोंटेसरी स्कूल कलहेली में भी 19 मार्च को रंगों के इस त्योहार को अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर मनाया। मोंटेसरी वर्ग के छात्रों ने श्रीमती ललिता कंवर जी ; प्रबंध निदेशक शिक्षा विभाग द्धऔर अपनी अध्यापिकओं के साथ रंगों से खूब मस्ती की। इस अवसर पर प्राइमरी वर्ग की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र ठाकुर ने भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर कई गीत प्रस्तुत किएए साथ ही विद्यार्थियों को इस त्योहार को प्रेम और सौहार्द से मनाने की सीख दी। ला मोंटेसरी स्कूल हर छोटे.बड़े त्योहार को पूरी शिद्दत व तन्मयता के साथ मनाता है ताकि हर नई पीढ़ी को उनकी संस्कृति से रूबरू किया जाए और उनके प्रति सम्मान जगाया जाए।