अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

07 Apr, 2019

विद्यालय एक ऐसी संस्था है जहां बच्चों के शारीरिकएमानसिकए बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। जिस विद्यालय में यह सभी विशेषताएं समाहित हो वही आदर्श विद्यालय कहलाता है। इन IMG-20190405-WA0018विशेषताओं के आधार पर ला मोंटेसरी स्कूल एक आदर्श विद्यालय के वर्ग में आता है।विद्यालय अपने छात्रों के शारीरिकए मानसिकएबौद्धिक एवं नैतिक गुणों के विकास हेतु कृत संकल्प है। नए सत्र के आरंभ से ही विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन करता है जिनमें अधिष्ठापन समारोह मुख्य है। ला मोंटेसरी स्कूल में 5 अप्रैल को प्राइमरी वर्ग के लिए अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया।नवनिर्वाचित प्राइमरी वर्ग की स्कूल कार्यकारिणी में रूबी सदन से कप्तान अतीशएउपकप्तान सौम्याएएमरल्ड सदन से कप्तान प्रभव ठाकुर व उप कप्तान अथर्वए स्फायर सदन से कप्तान सानवी लहरी व उपकप्तान सोनलए टोपाज़ सदन से कप्तान मन्नत कालरा और उपकप्तान कार्तिकांश को बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्कॉटिश बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति से इस आयोजन में चार चांद लगा दिए।विद्यालय की प्रबंध निदेशकए शैक्षिक विभाग ए श्रीमती ललिता कंवर ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक निभाने की शपथ दिलाई। इन शीर्ष पदों तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को कई प्रक्रियाओं और प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ता है जैसे रिज्यूमे बनानाए पोस्टर बनानाए भाषण प्रतियोगिताएसाक्षात्कार और ग्रुप टास्क आदि गतिविधियों में इन्हें अपना श्रेष्ठ दिखाना पड़ता है। यह सारी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण व समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सारी गतिविधियां विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाती हैं और उनमें निहित कौशलता का विकास करती हैं। ला मोंटेसोरी स्कूल छात्रों के समग्र विकास के लिए उन्हें मंच प्रदान करता रहा हैए इसीलिए यह विद्यालय ज़िले का श्रेष्ठ विद्यालय है।