नशा निवारण जागरूकता कार्यशाला

22 May, 2019

 
 
कुल्लू क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय लाॅ मांटेसरी में गत दिनों विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें  श्रीमती विमला देवी तथा उनके दो अन्य IMG-20190522-WA0025_(1)कार्यकर्ता आए थे। इन्होंने सभी विद्यार्थियों को विभिन्न नशीले पदार्थों से अवगत करवाया गया ।
इसमें विद्यार्थियों को कोटा एक्ट के विषय में भी जानकारी दी गई जिसके तहत कोई भी 18 वर्ष से छोटे बच्चों को नशीले पदार्थ नहीं बेच सकते और कोई भी विद्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में नशीले पदार्थों की दुकान नहीं खोल सकता । इस कार्यशाला में नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों से अवगत करवाया गया , जिसमें बताया गया कि नशा करने वालों की बुद्धि पर असर पड़ता है तथा वे शारीरिक रूप से कमजोर भी हो जाते हैं। नशा करने वाले स्वयं अपनी मृत्यु को निमंत्रण देते हैं। हंसी मजाक के साथ विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया ।