राष्ट्रीय कैडेट कोर्

08 Jul, 2019

एनसीसी भारत का एक सैन्य कैडेट कोर है जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सेना नौसेना और वायुसेना के लिए उपयुक्त सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। अगर भारत में एनसीसी का इतिहास देखा जाए तो पता चलता है कि एनसीसी का गठन एक कमेटी द्वारा किया गया था जिसके मुख्य थे पंडित हृदय नाथ कंजारू। इन्हीं के सुझाव पर  16 अप्रैल, 1948 को एन सी सी की स्थापना हुई। एनसीसी क उद्देश्य है-एकता और अनुशासन। इस सिद्धांत को 12 अक्टूबर 1980 को अपनाया गया था। एनसीसी के प्रमुख नियम है-मुस्कान के साथ साथ आज्ञा का पालन करो, समय पर आएं, बिना गड़बड़ के कठिन परिश्रम करो, कभी झूठ नहीं बोलना और कोई बहाना ना बनाना। एनसीसी का वर्तमान गीत है हम सब भारतीय हैं जिसे 1982 में अपनाया गया था। छात्रों के लिए एनसीसी के कई सारे लाभ हैं। राज्य और केंद्र सरकार की नियुनियुक्तियो में एनसीसी कैडेट को प्राथमिकता दी जाती है। एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट्स के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 64 सीटें रिजर्व होती हैं।एनसीसीबी या सी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट्स को शॉर्ट सर्विस कमीशन में सीडीएस की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती , और भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।एनसीसी में ट्रैकिंग, मांउटनिंग,साइकिल एक्सपीडिशन जैसे रोमांचक खेल तो होते ही हैं, साथ ही पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए रचनात्मक कार्य वाद विवाद प्रतियोगिता तात्कालिक भाषण जैसी गतिविधियां भी एनसीसी के लगने वाले कैंपों में होती हैं। ला मंटेसरी स्कूल का उद्देश्य अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास करना रहा है। ला मोंट्सेरी स्कूल कुल्लू का पहला निजी विद्यालय है जहां छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि छात्र एनसीसी में शामिल होकर तथा सेना में जाकर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके। विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में 25 जून से लेकर 3 जून तक आयोजित एनसीसी कैंप में हिस्सा लिया जिसमें विद्यालय के 18 छात्र शामिल थे। यहां पर छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन दिया जिस आधार पर  उन्हें कैडेट से कैडेट सार्जेंट की उपाधि से विभूषित किया गया। इस सूची में निम्नलिखित छात्र शामिल रहे- कैडेट सार्जेंट अग्रता, कैडेट कार्पल मधुर, कैडेट कार्पल धर्मेन्द्र, कैडेट कार्पल रीजुल और कैडेट कार्पल निवेदिता। विद्यालय की छात्रा अग्रता को बेस्ट जूनियर विंग  कैडेट कीउपाधि से सम्मानित किया गया। ला मोंट्सेरी स्कूल छात्रों में अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी विश्वास रखता है। विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक तरह की गतिविधियों और कार्यशालाओं का भी आयोजन करता रहा है। छात्रों द्वारा अपना लक्ष्य निर्धारित करने में विद्यालय की अहम भूमिका रही है।