विदेशी छात्र मेहमानों का एल एम एस में पदार्पण

21 Aug, 2019

एक आदर्श विद्यालय वह होता है जो अपने छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प हो, उसका मूलभूत उद्देश्य ना केवल छात्रों का बौद्धिक विकास होता है बल्कि छात्रों का मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, नैतिक व भावनात्मक विकास करना भी एक आदर्श विद्यालय का लक्ष्य रहता है।ला मोंटेसरी स्कूल आदर्श विद्यालय की विशेषताओं से ना केवल भलीभांति परिचित है बल्कि इन सभी गुणों का विकास छात्रों में करने के लिए अथक प्रयास भी निरंतर करता है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय हर संभव कोशिश करता है फिर चाहे विद्यालय में नई शैक्षिक पद्धति माइलस्टोन को शामिल करना हो या फिर विदेशी छात्रों को अपने विद्यालय में आमंत्रित करना। एल एम एस विद्यालय में इस बार दस विदेशी छात्र लंदन विश्वविद्यालय से आमंत्रित किए गए हैं।यह सभी छात्र छात्राएं एक महीने की अवधि के लिए विद्यालय में रहेंगे व विद्यालय की चारों शाखाओं के छात्रों को इन बहु प्रतिभावान छात्रों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इनमें से कुछ शैक्षिक विषयों में श्रेष्ठ हैं तो कुछ अच्छे खिलाड़ी,अच्छे डांसर तो कुछ अच्छे सिंगर भी हैं इन विदेशी छात्रों को यहां आमंत्रित करने के पीछे विद्यालय का उद्देश्य अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है।इस प्रकार विद्यार्थी ना केवल उनसे विभिन्न विषयों के बारे में जानेंगे बल्कि वहां की संस्कृति को जानने -समझने का अवसर भी प्राप्त करेंगे। साथ ही विदेशी मेहमान हमारे विद्यालय के बारे में अधिक जान पाएंगे बल्कि हमारी संस्कृति से भी भली-भांति रूबरू होंगे। इस प्रकार का प्रयास केवल ला मोंटेसरी स्कूल ही कर सकता है इन्हीं विशेषताओं से ला मोंटसरी स्कूल घाटी का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है।