एल एम एस की सफलता की उड़ान

08 May, 2019

सीबीएसई ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम दिनांक 6 मई को घोषित कर दिया। ला मोंतेसरी स्कूल अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार भी घाटी का सबसे श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने में सफल रहा। कुल 75 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए व सभी विद्यार्थी अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा वर्तिका ठाकुर 97.4 % अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही जबकि छात्र अर्श शर्मा ने 96.8% अंक लेकर दूसरा स्थान तथा राघव ने 95.6% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में 90% से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 15 है और 13 विद्यार्थी 80 % से ज्यादा अंक प्राप्त करने में सफल रहे। ज्ञात रहे कि गत वर्ष भी घाटी में एलएमएस का परीक्षा परिणाम सबसे सराहनीय रहा था। बोर्ड कक्षाओं में हमेशा सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम दे कर एल एम एस घाटी का सर्वश्रेष्ठ स्कूल कहलाता है। विद्यालय में छात्रों को तनाव मुक्त पर्यावरण प्रदान किया जाता है ताकि वे शिक्षा संबंधी अपने संशय और दुविधाओं को अच्छी तरह से दूर कर सके। छात्रों की इस उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत व लगन के साथ साथ अध्यापकों का भी योगदान रहता है। विद्यालय में सभी अध्यापक उच्च शिक्षित हैं और अपने-अपने विषयों के विशेषज्ञ हैं जो छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विद्यालय छात्रों की गुणात्मक शिक्षा पर बल देता है जो उनके भविष्य के निर्माण में बहुत सहायक होती है। विद्यालय में शिक्षा छात्रों को केंद्र में रखकर प्रदान की जाती है ताकि हर एक छात्र की समस्याओं को ध्यान में रखकर उन्हें दूर किया जा सके। विद्यालय के हर कक्षा में स्मार्ट क्लास होने से भी छात्रों को अपने संशयों को दूर करने और उन्हें अच्छे से समझने में बहुत मदद मिलती है। सभी मानदंडों पर खरा उतरते हुए एलएमएस घाटी का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है और सीबीएसई का एक श्रेष्ठ स्कूल है। विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को उन के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं और विद्यालय हमेशा ही अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए अच्छा परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रयासरत है।