अभिभावक दिवस ना केवल विद्यालय के लिए बल्कि छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण दिवस होता है। अभिभावक जब अपने बच्चों को मंच पर देखते हैं तो उनकी खुशी और उत्साह दुगना हो जाता है फिर चाहे वह बच्चे का पहला वार्षिक दिवस हो या अंतिम वार्षिक दिवस, उत्साह उतना ही रहता है। ला मौन्टेसरी स्कूल ने 16 नवंबर को ढालपुर के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अपना 24 वां अभिभावक दिवस मनाया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल ने चयनित विषय 'सेलिब्रेटिंग भारत' पर अपना अभिभावक दिवस मनाया। ला मोंटसरी स्कूल के वार्षिक उत्सव की यह विशेषता है कि विद्यालय हर वर्ष किसी विशेष विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत करता है । कार्यक्रम का आरंभ दुष्यंत,शकुंतला व भरत के जीवन चरित्र पर आधारित लघु नाटिका व नृत्य कार्यक्रम से हुआ कि किस प्रकार हमारे देश का नाम भारत पड़ा ।सभी कक्षाओं के नृत्य बेहद सराहनीय रहे। इस कार्यक्रम मे ए डी एम श्री अक्षय सूद, वन संरक्षक श्री अनिल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री दीप्ति नवल जी भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में गत वर्ष के सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के अभिभावक दिवस की एक और खासियत यह है कि कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकगण मिल कर नृत्य प्रस्तुत करते हैं। इस वर्ष भी सभी अध्यापकों ने मिलकर ‘भारत अनोखा राग है’गीत पर भारत की एकता दिखाता हुआ एक नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रकार सफलतापूर्वक विद्यालय का 24 वां अभिभावक दिवस संपन्न हुआ।