वार्षिक उत्सव 2022

08 Nov, 2022

वार्षिक उत्सव 2022 

विद्यालय जीवन में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सर्वांगीण विकास ، कौशल विकास और अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं उत्तरदायित्व  की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है साथ ही साथ यह पाठ्येतर गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है।              आज दिनांक 29 अक्तूबर 2022 को लॉ मोन्टेसरी विद्यालय का 27वां वार्षिक उत्सव लाल चन्द प्रार्थी कला केन्द्र (कुल्लू) में मनाया गया। जिसमें विद्यालय की कुल्लू एवं कलैहली दोनों शाखाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।वार्षिक उत्सव का आरंभ एल.एम.एस.कलैहली विद्यालय के म्यूजिक बैंड की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके उपरांत विद्यालय के स्कॉटिश बैंड की मनमोहक प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर श्री प्रशांत सरकैक (ए. डी. म कुल्लू), श्री शशि पाल नेगी  (ए. सी. टू डी. सी),लारेसा सरगिना, डमीट्री सरगिना (रोरिक आर्ट गैलरी) मौजूद थे। श्रीमती ललिता कंवर (विद्यालय प्रबंधक संचालक शैक्षणिक विभाग) द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कुल्लवी शाल व टोपियाँ पहनाकर किया गया। इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया गया। स्कूल के अध्यक्ष श्री रिपुदमन कंवर, स्कूल की प्रबंध संचालक शैक्षणिक विभाग श्रीमती ललिता कंवर, एम. डी आॅपरेशन श्री उदय कंवर, सहित विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के सदस्य, एवं हडिंबा एजुकेशनल सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे। छात्रों के अभिभावकगण एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया ।कार्यक्रम का शीर्षक "सेलिब्रेटिंग इंडिया" था। इस शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें गणेश वंदना, शिव स्त्रोत, रामायण की प्रस्तुति, देशभक्ति, मनोरंजन, हास्य नाटिका जो रचनात्मक दिमाग की कलाकृति थी,आज़ादी का अमृत महोत्सव जैसी कई अन्य मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। नन्हें बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। साईकिल एवं स्केट सटन्टस भी बखूबी दिखाए गए। स्कूल के छात्रों द्वारा अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। जिसमें कराटे का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।   श्रीमान उदय कंवर (एम डी ऑपरेशंस ला मांटेसरी विद्यालय) एवं श्रीमती ललिता कंवर द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।जिसमें विद्यालय की अनेक उपलब्धियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा शिक्षा व खेलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन का वर्णन किया गया। वार्षिक महोत्सव के अवसर खानपान की भी उचित व्यवस्था का ध्यान रखा गया था इस हेतु कुल्लवी धाम का आयोजन किया गया था।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपलब्धियाँ हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि "स्कूल ने प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान केंद्रित कर पूरे जिले में एक विशेष संस्था के रूप में अपनी पहचान बना ली है एवं जिला कुल्लू के विद्यालयों में अग्रणीय विद्यालय है साथ ही साथ  शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।" विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर सुचारू रूप से की गई व्यवस्था और विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधकर्ता, स्टाफ और छात्रों द्वारा किए गए कार्य की भी भरपूर प्रशंसा की गई।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम का समापन विद्यालय की अध्यापिकाओं की एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ।

ओजस्विनी हांडा

दसवीं कक्षा